महराजगंज : जिले के कुल 1368 बूथों पर रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष के कुल 1,69,990 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। जिले में स्थित प्रत्येक बूथ पर पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल तीन कर्मियों को तैनात किया गया है। वे बूथों पर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे। बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। चिकित्सालयों पर वैक्सीन भेज दिए गए हैं , जहां से स्वास्थ्य कर्मी उसे बूथ पर ले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई 83 ट्रांजिट टीम भी पोलियो अभियान को सफल बनाने में योगदान देगी। तीन से सात अप्रैल तक चलेगा अभियान: तीन से सात अप्रैल तक चलने वाले घर-घर अभियान में कुल 272967 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना है। घर-घर अभियान के लिए कुल 1746 कर्मी तैनात किए गए हैं। घर-घर अभियान के देखरेख के लिए 264 पर्यवेक्षक तथा 43 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
No comments:
Write comments