बोर्ड परीक्षा से 1386 कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केंद्रों से वापस लौटने का असर केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की समस्या पैदा हो गई है। 21 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षाओं से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लौटने से बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था की चरमरा गई है।जिले के 286 स्कूलों में पढ़ने वाले 1 लाख 11 हजार 3 सौ 24 परीक्षार्थियों के लिए 198 परीक्षा केंद्र बने हैं। इन केंद्रों पर पिछले 16 मार्च से हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा चल रही है। इंटर की परीक्षाएं आगामी 21 अप्रैल तक चलेंगी। इन परीक्षा केंद्रों पर बच्चों की संख्या की आधार पर उस विद्यालय के पचास प्रतिशत के अलावा दूसरे दो स्कूलों के 4 से 6 व परिषदीय स्कूलों के 3 महिला शिक्षिकाओं व 4 पुरुष शिक्षकों की तैनाती कक्ष निरीक्षक के रूप में हुई थी। जिले के 198 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक के करीब 5 हजार व 1386 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती कक्ष निरीक्षक के रूप में हुई है। बीएसए द्वारा दो दिन पूर्व परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा से यकायक बुला लेने से बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था चरमरा गई है। परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष किसी तरह कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था परीक्षा का संपादन करा रहे हैं। केंद्राध्यक्षों का कहना है कि इंटर के प्रमुख विषयों की परीक्षा अभी बाकी है, ऐसे में कक्ष निरीक्षकों के वापस होने से समस्या पैदा हो गई।
No comments:
Write comments