लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा भवन में शनिवार को घूसखोरी पर लगाम लगाने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार पर रोक न लगने पर आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू कराकर उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, पदोóित चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, वेतन निर्धारण आदि में हजारों रुपये की घूसखोरी की जांच कराकर दण्डात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री/माध्यमिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। संगठन के प्रदेश मंत्री डॉ़ आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष एसकेएस राठौर, जिला मंत्री अनुराग मिश्र ने बताया कि शिक्षा भवन के कार्यालयों में घूसखोरी रोकने के लिए सिटीजन चार्टर लागू किए जाने की मांग की जाती रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सिटीजन चार्टर लागू किए जाने की मांग को भी स्वीकार किया भ्रष्टाचार के चलते प्रभावी क्रियान्वन नहीं हो सका।
No comments:
Write comments