16448 शिक्षक भर्ती में गलत अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति पाने वाले 16 शिक्षकों को बीएसए अजय कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। इनके विरुद्ध विभाग जांच कर रहा है। आरोप है कि बुलाने पर ये कार्यालय नहीं आए। स्कूल में भी सेवा नहीं दे रहे हैं।
जिले में सहायक अध्यापकों के रिक्त 600 पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति की गई थी। इनके अभिलेखों का सत्यापन कराया गया, तो 16 अध्यापकों के मूल अभिलेखों व आवेदन पत्र में दर्शाए गए तथ्यों से भिन्नता पाई गई। जिसके बाद इन्हें पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुलाया गया इसको लेकर कई बार निर्देश देने के बाद भी ये नहीं आए। जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि डीएम के निर्देशन में जांच की जा रही थी। आवेदन पत्र में गलत आंकड़े दर्शाए गए हैं। खामी मिलने पर इन सब को कार्यालय बुलाया गया। ये पक्ष रखने नहीं आए। स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। इसके बाद निलंबित किया गया है।
तीन सदस्यीय टीम को जांच सौंपी : बीएसए अजय कुमार सिंह ने अध्यापकों को निलंबित करने के बाद बीईओ अविनाश दीक्षित, आनंद कुमार व यज्ञ नारायण वर्मा को जांच सौंपी है। ये हुए निलंबित : टेंगनहवा के मनोज कुमार, चांदपुर मांझा के चंद्रकांत चांदपुर मांझा, मल् लाहनपुरवा के वैभव यादव, विशुनपुर कला द्वितीय के शिवकुमार शर्मा, उर्दी गोंडा डीह के संदीप कुमार वर्मा, महापारा के योगेश चंद वर्मा, ढढ़ौवा कुतुबजोत के अशोक कुमार, सीतारामपुर के सुरेंद्र प्रताप यादव, पिपरी माझा के राघवेंद्र कुमार वर्मा, पूरे अहलाद बेलसर के सुकांत यादव, उड़िला के दीपक वर्मा सरैंया प्रथम के चंदन यादव, राजगढ़ अमीनपुर के आशीष कुमार पूरेमुसद्दी इटियाथोक1के वेद प्रकाश, पूरे बिहान टेपरा के सुबोध कुमार और पिसइया के जितेंद्र कुमार शामिल हैं।
No comments:
Write comments