जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तैनात 19 शिक्षक-शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। राज्य परियोजना कार्यालय की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आशय का रविवार को जारी कर दिया। सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जद में आए संबंधित शिक्षक-शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का कार्य व्यवहार संतोषजनक नहीं था।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुदही में फुलटाइम टीचर माया वर्मा का कार्य-व्यवहार खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में संतोषजनक नहीं मिला। इनमें कार्य के प्रति उदासीनता पाई गई। इसी तरह खड्डा में सहायक रसोइया बासमती देवी व चौकीदार धनंजय पांडेय का कार्य व्यवहार असंतोषजनक पाया गया, तो मोतीचक में फुलटाइम टीचर सुमन सोनी, पार्ट टाइम टीचर अशोक कुमार गुप्ता के वर्षों से अनुपस्थित होने की बात सामने आई।
रामकोला में फुलटाइम टीचर शांति कुशवाहा, रेनू दूबे व कंचना शुक्ला तथा सहायक रसोइया सीमा शुक्ला व सोनी वर्मा भी जांच में अनुपस्थित पाए गए। सेवरही में लेखाकार पूजा सिंह के अनुपस्थित रहने, विशुनपुरा में फुलटाइम टीचर शशि प्रभा, प्रभा श्रीवास्तव, पार्ट टाइम टीचर सत्यप्रकाश राय व सहायक रसोइया गायत्री का कार्य संतोषजनक न होने तथा परिसर में राजनीति करने, कप्तानगंज में पार्ट टाइम टीचर कृष्ण मोहन तिवारी के छह माह से अधिक समय से अनुपस्थित रहने, कसया में फुलटाइम टीचर गरिमा तिवारी के बिना सूचना अनुपस्थित रहने व पार्ट टाइम टीचर सुनील कुमार दूबे के हस्ताक्षर कर गायब रहने तथा पडरौना में फुलटाइम टीचर मधु वर्मा के नियम के अनुसार शिक्षण कार्य नहीं करने तथा उपस्थिति पंजिका पर सीएल अंकित किए जाने के बाद भी जबरदस्ती हस्ताक्षर बनाने की बात उजागर हुई। शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के इस कार्य-व्यवहार को देखते हुए तथा राज्य परियोजना कार्यालय की संस्तुति पर विभाग द्वारा इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।राज्य परियोजना कार्यालय की संस्तुति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।
No comments:
Write comments