परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ अन्य कार्यों में भी लापरवाही कर रहे हैं। मध्याह्न भोजन बनाए जाने की सूचना भी नियमित नहीं भेज रहे हैं। खास बात है कि खंड शिक्षा अधिकारी भी इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे नाराज बीएसए ने सभी दस खंड शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षक लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्कूलों में साफ सफाई हो या फिर शैक्षिक स्तर सभी की हालत खस्ता है। जिस पर निरीक्षण करने की जिम्मेदारी है वह भी लापरवाही में पीछे नहीं है। स्कूलों में बनने वाले दोपहर के भोजन की सूचना नियमित तौर पर जिले स्तर में व लखनऊ के टोल फ्री नंबर पर देनी होती है। इसमें उपस्थित बच्चों की संख्या, बनाए गए भोजन के बारे में विवरण देना होता है। इस पर डीसी एमडीएम की रिपोर्ट पर बीएसए ने सभी दस खंड शिक्षा अधिकारियों व 2200 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
No comments:
Write comments