कस्तूरबा के निरीक्षण के लिए शिक्षिकाएं नामित 1महिला शिक्षिकाओं को सौंपी निरीक्षण की जिम्मेदारी, हर माह नामित शिक्षिकाएं करेंगी औचक निरीक्षणसंवाद सहयोगी, हाथरस: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रओं को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिल सके, इसके लिए नियमित निरीक्षण कराकर वार्डन और शिक्षिकाओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय के निरीक्षण के लिए तीन-तीन शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो नियमित विद्यालयों के निरीक्षण करके रिपोर्ट बीएसए को देंगी। 1जिले के छह ब्लाकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में गरीब और असहाय परिवार की बेटियों को कक्षा आठ तक निश्शुल्क शिक्षा दिए जाने का प्रावधान है। हर साल करोड़ों रुपये का बजट सर्व शिक्षा अभियान के तहत आता है। लेकिन गत सत्र में विद्यालयों में तमाम तरह की अव्यवस्था देखने को मिली थी, जिस पर प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अफसरों ने नाराजगी जाहिर की थी। विद्यालयों में बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन हो सके, इसके लिए बीएसए रेखा सुमन के द्वारा प्रयास किए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय के समय-समय पर निरीक्षण के लिए तीन सदस्यीय महिला शिक्षकों की टीम बनाई गई है। हर विद्यालय के अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। हाथरस कस्तूरबा की जिम्मेदारी सुमन,प्राथमिक विद्यालय गंगचौली ,सुधा,प्रा.वि. लाड़पुर और गरिमा वर्मा प्रा.वि. नयाबांस प्राचीन को दी गई है। मुरसान कस्तूरबा की जिम्मेदारी अच्च प्राथमिक विद्यालय टुकसान की सैयदा हासमी,प्रमिला सिंह और सविता रानी को दी गई है। सादाबाद कस्तूरबा की जिम्मेदारी शशी सिंह दया शर्मा,उच्च प्राथमिक विद्यालय बासअमरू और भूरी देवी को दी गई है। सहपऊ कस्तूरबा की जिम्मेदारी निशा शर्मा,उच्च प्राथमिक विद्यालय पीहुरा, चंद्रावती, उच्च प्राथमिक रामपुर ओर सीमा जैसवाल,उच्च प्राथमिक विद्यालय मकनपुर को दी है। सिकंदराराऊ कस्तूरबा की जिम्मेदारी एनपीआरसी अरनौट गुड्डी देवी ,उच्च प्राथमिक अरनौट की सहायक अध्यापिका पूर्णिमा शर्मा और टोली की हेड शिक्षिका गिरिजा कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी है। हसायन कस्तूरबा की जिम्मेदारी सिचावली सानी की सहायक अध्यापिका अनीता वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला रति शैलेष शर्मा और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर की मनोरमा को जिम्मेदारी सौंपी है।
No comments:
Write comments