शासन ने सरकारी अवकाशों में कटौती कर निर्बंधित अवकाशों की संख्या बढ़ा दी है। पूर्व में 14 निर्बंधित अवकाश थे, जिन्हें बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। ईद उल फितर, दशहरा महाष्ठमी और ईदुज्जुहा के अवकाश को भी निर्बंधित अवकाश में शामिल किया गया है। कोई भी कर्मचारी निर्बंधित अवकाशों में से कोई दो अवकाश अपनी मर्जी से ले सकता है।
शासन के आदेश के अनुसार एक जनवरी को नववर्ष दिवस, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 24 जनवरी को जननायक कपरूरी ठाकुर जन्म दिवस, एक फरवरी को बसंत पंचमी, 10 फरवरी को संत रविदास जयंती, 29 मार्च को चेटी चंद, पांच अप्रैल को महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयंती, 14 अप्रैल को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, 16 अप्रैल को ईस्टर सैटरडे, 17 अप्रैल को ईस्टर संडे एवं चंद्रशेखर जयंती,, 28 अप्रैल की परशुराम जयंती, नौ मई की महाराणा प्रताप जयंती, 12 मई की शबे बरात, 23 जून की जमात उल विदा, 27 जून को ईद उल फितर, तीन सितंबर की ईदुज्जुहा, पांच सितंबर की अनंत चतुर्दशी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 21 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 28 सितंबर को दशहरा महाष्ठमी, दो अक्टूबर को मोहर्रम, पांच अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 18 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 25 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, नौ नवंबर को चेहल्लुम, 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, दो दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी, 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती तथा 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के अवकाश को निर्बंधित अवकाशों की सूची में शामिल किया गया है।
No comments:
Write comments