परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के शैक्षिक मूल्यांकन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय न्यूनतम अधिगम की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें कुल 44 हीरा मोती (मेधावी) बच्चे चुने गए हैं।इसमें कक्षा से एक से आठ तक प्रत्येक कक्षा से पांच-पांच मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है। वहीं कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा सात व आठ से दो-दो छात्रओं का चयन किया गया है। कक्षा छह की कोई छात्र इस स्तर तक नहीं पहुंच पायी। दिन पर दिन गिर रहे परिषीय विद्यालयों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और बेसिक शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी के क्रम में सभी बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता जांचने के लिए न्यूनतम अधिगम परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा तीन स्तर पर हुई। पहले विद्यालय स्तर पर परीक्षा हुई। इसमें पौने तीन लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया और साठ फीसद अंक हासिल करने वाले 23 हजार 642 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इन बच्चों की ब्लाक स्तर पर परीक्षा हुई और इसमें 1426 बच्चे सफल हुए। इन बच्चों ने जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा में भाग लिया और इसमें चालीस बच्चे सफल घोषित किए गए। कस्तूरबा की चुनी गईं चार छात्रएंन्यूनतम अधिगम की जिला स्तरीय परीक्षा के दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्रओं की भी एक्सीलेंट परीक्षा हुई। कक्षा सात में बाराचवर की आंकाक्षा राजभर व मरदह की अंजली चयनित हुई हैं। वहीं कक्षा आठ में रेवतीपुर की रेखा शर्मा व सैदपुर की मधुबाला कुमारी चुनी गई हैँ। कक्षा छह की कोई भी छात्र निर्धारित न्यूनतम अंक नहीं हासिल कर पायी।
सम्मानित होंगे मेधावी न्यूनतम अधिगम परीक्षा में कुल 44 मेधावी बच्चे चुने गए हैं। इन सभी बच्चों को विभाग द्वारा अगले सप्ताह समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन यह घोषणा भी की जाएगी कि उन्हें शैक्षिक भ्रमण के लिए उन्हें कहा भेजा जाएगा। - अशोक कुमार यादव, बीएसए
No comments:
Write comments