महराजगंज : सुप्रीम कोर्ट में सिविल अपील की सुनवाई में योगी सरकार द्वारा 72825 भर्ती के पक्ष में अपना पक्ष रखने को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया। सुप्रीम कोर्ट में सिविल अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति एके गोयल एवं यूयू ललित के बेंच में हुआ। ये सुनवाई 26 अप्रैल एवं आज 27 अप्रैल को लगातार 2 दिन हुआ। इस सुनवाई में केवल 72825 भर्ती से सम्बंधित 12वां संशोधन टेट मेरिट के बारे में एवं विज्ञापन 2011 के बारे में विचार हुआ। यूपी सरकार भी कोर्ट में 72825 भर्ती के पक्ष में अपना पक्ष रखा। इसके लिए टेट मोर्चा ने योगी सरकार को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है। दोनों न्यायमूर्ति दो दिन के सुनवाई के उपरान्त आज 12वां संशोधन टेट मेरिट एवं 72825 भर्ती में चयनित शिक्षकों पर अपना मोहर लगाते हुए फैसले को सुरक्षित रख दिया। इस ख़ुशी में आज अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं सदर बीआरसी महाराजगंज में उपस्थित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिए। टेट मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा को माला पहनाकर पूर्व में किये गए संघर्ष को सम्मानित कि गए। इस मौके पर महामंत्री सत्यप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रणव द्विवेदी, शीतल मिश्र, प्रभात चंद राय, रीना सैनी, प्रतिभा वर्मा, अर्चना सिंह, फिरोज अंसारी, रविन्द्र यादव, प्रदीप कुस्वाहा, प्रवीण तिवारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments