जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : योगी सरकार में बेसिक शिक्षा में सुधार करने को लिए गए फैसलों से अधिकारी ताबड़तोड़ निरीक्षण में जुट गए हैं। गुरुवार को बीएसए धीरेंद्र कुमार ने जिले के कई क्षेत्रों के स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तमाम अनियमितताएं व लापरवाही मिलने पर आठ शिक्षक- शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं पर वेतन वृद्धि रोकने व एक दिन का वेतन काटने की की गई। लोधा के स्कूल में सहायक अध्यापिका चंद्रवती को अनुपस्थित होने पर भी अपने हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर करने का दोषी पाते हुए निलंबित किया गया। गौंडा के स्कूल में प्रधान अध्यापक राजवीर सिंह को स्कूल में परीक्षाएं न कराने, गौंडा के ही प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में हेराफेरी की दोषी सहायक अध्यापिका प्रीति देवी को निलंबित किया गया। धनीपुर के स्कूल में यूनिफार्म वितरण व मध्याह्न् भोजन वितरण में गड़बड़ी पर निलंबित किया। गौंडा के स्कूल में प्रधान अध्यापक अजय कुमार को फर्जी नामांकन कराने का दोषी पाते हुए निलंबित किया गया। 1खैर के स्कूल में सहायक अध्यापक उमेश चंद्र अग्रवाल को दायित्वों का निर्वहन ठीक से न करने, इगलास के स्कूल में प्रधान अध्यापक लेखराज सिंह को कक्षा चार की छात्र से झाड़ू लगवाने का दोषी पाते हुए और गौंडा के स्कूल में सहायक अध्यापक जनहित प्रसाद को एमडीएम न बनवाकर बिस्कुट बंटवाने और रजिस्टर में दाल, चावल बंटना दर्शाया इस पर उनको निलंबित किया गया। इसके अलावा गौंडा के शिक्षकों शिव कुमार शर्मा, सुषमा चौधरी, राज बहादुर, अंजना शर्मा, योगेश कुमार, महावीर सिंह, हनुमान प्रसाद शर्मा, सुरेश चंद्र, महेश चंद्र, मनीषा देवी पर एक वेतन वृद्धि रोकने की की गई। भगत सिंह को कठोर चेतावनी दी गई। वहीं, वासुदेव शर्मा, अनुज राठी व प्रवीन अग्रवाल के एक दिन के वेतन काटने के आदेश दिए गए। साथ ही अतरौली के स्कूल में प्रधान अध्यापिका माहेजेहरा को शौचालय का निर्माण मानक के अनुरूप न कराने का दोषी पाया और उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के आदेश जारी किए।’>>एक दर्जन से अधिक अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटा1’>>बीएसए ने जिले के कई स्कूलों में पहुंचकर लिया था जायजा
No comments:
Write comments