लखनऊ। वेतन विसंगति दूर किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों ने लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दिया। उनका कहना है कि यदि मांगो पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। यह सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक शिक्षणोत्तर यूनियन ऑल इण्डिया के बैनर तले एकजुट हुए थे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बंसल ने कहा कि साल 2008 से 2013 तक अंशकालिक शिक्षकों को 7200 रुपए महिला मानदेय मिलता था। मानदेय में वृद्धि के बजाय वर्ष 2014 में इसे घटाकर पांच हजार कर दिया गया।
No comments:
Write comments