*एबीआरसी के कार्यकाल पर सस्पेंस बरकरार*
_जासं, सीतापुर : ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर तैनात सह समन्वयक के कार्यकाल को लेकर असमंजस की स्थिति है। लिखित परीक्षा के बाद प्रत्येक बीआरसी पर पांच सह समन्वयक तीन साल के लिए तैनात किए गए थे। डीएम की संस्तुति पर तीन साल के लिए इनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। शैक्षिक सत्र समाप्त होते ही सह समन्वयक का कार्यकाल पूरा हो गया, लेकिन कुछ लोग पूर्व के शैक्षिक सत्र से जोड़कर कार्यकाल मई माह तक होने का दावा कर रहे हैं।_
ब्लॉक स्तर पर स्थापित बीआरसी केंद्रों पर सह समन्वयकों की तैनाती के लिए साल 2011 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आवेदन लेकर डायट पर परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद चयनित शिक्षकों को बतौर सह समन्वयक बीआरसी पर तीन साल के लिए तैनाती दी गई थी। इनमें हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विषय के पांच-पांच सह समन्यवकों ने एक बीआरसी पर कार्यभार संभाला था। साल 2014 में कार्यकाल पूरा होने के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर सभी सह समन्वयकों का नवीनीकरण तीन साल के लिए किया गया था। साल 2017 में कार्यकाल पूरा हो रहा है। दरअसल पूर्व में शिक्षण सत्र जुलाई माह से संचालित होता था और मौजूदा समय में अप्रैल माह से इसकी शुरुआत होती है।
सह समन्वयकों का तर्क है कि हमारी तैनाती छह साल के लिए हुई थी इसलिए कार्यकाल 31 मई को समाप्त होगा। उससे इतर विभाग शिक्षण सत्र के हिसाब से इनका कार्यकाल पूरा मानकर चल रहा है। इस संबंध में परियोजना से कोई नया निर्देश न आने पर अफसर भी खामोश हैं। हालांकि सभी सह समन्वयकों को प्रभार के अभिलेख तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
_जासं, सीतापुर : ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर तैनात सह समन्वयक के कार्यकाल को लेकर असमंजस की स्थिति है। लिखित परीक्षा के बाद प्रत्येक बीआरसी पर पांच सह समन्वयक तीन साल के लिए तैनात किए गए थे। डीएम की संस्तुति पर तीन साल के लिए इनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। शैक्षिक सत्र समाप्त होते ही सह समन्वयक का कार्यकाल पूरा हो गया, लेकिन कुछ लोग पूर्व के शैक्षिक सत्र से जोड़कर कार्यकाल मई माह तक होने का दावा कर रहे हैं।_
ब्लॉक स्तर पर स्थापित बीआरसी केंद्रों पर सह समन्वयकों की तैनाती के लिए साल 2011 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से आवेदन लेकर डायट पर परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद चयनित शिक्षकों को बतौर सह समन्वयक बीआरसी पर तीन साल के लिए तैनाती दी गई थी। इनमें हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विषय के पांच-पांच सह समन्यवकों ने एक बीआरसी पर कार्यभार संभाला था। साल 2014 में कार्यकाल पूरा होने के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर सभी सह समन्वयकों का नवीनीकरण तीन साल के लिए किया गया था। साल 2017 में कार्यकाल पूरा हो रहा है। दरअसल पूर्व में शिक्षण सत्र जुलाई माह से संचालित होता था और मौजूदा समय में अप्रैल माह से इसकी शुरुआत होती है।
सह समन्वयकों का तर्क है कि हमारी तैनाती छह साल के लिए हुई थी इसलिए कार्यकाल 31 मई को समाप्त होगा। उससे इतर विभाग शिक्षण सत्र के हिसाब से इनका कार्यकाल पूरा मानकर चल रहा है। इस संबंध में परियोजना से कोई नया निर्देश न आने पर अफसर भी खामोश हैं। हालांकि सभी सह समन्वयकों को प्रभार के अभिलेख तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
No comments:
Write comments