महराजगंज : फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर शाह में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों को विभिन्न जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान सत्र में शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राम प्रयाग वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को निश्शुल्क व अनिवार्य शिक्षा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में छह से 14 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करना चाहिए। शासन की योजना के अनुसार ड्रेस, किताब, मध्यान भोजन भी सही तरीके से दिया जाना चाहिए। समिति के सदस्यों को चाहिए कि परिसर की साफ सफाई व विद्यालय विकास योजना बनाकर काम करे। बैठक को प्रधानाचार्य भीमसेन गौतम, सुशील कुमार शाही, सुनील श्रीवास्तव, मालती, विष्णु प्रसाद, बालमुकंद, हमीउल्लाह, इंद्रावती, शैलेश पांडेय, नीलम, वंशीधर पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments