फर्जी शैक्षिक अभिलेख लगा कर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी पाने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह फर्जीवाड़ा अभिलेखों के सत्यापन के दौरान उजागर हुआ। बीएसए ने चारों के खिलाफ एबीएसए को रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
9अगस्त 2016 में सूबे में 16448 शिक्षकों की भर्ती के दौरान रमीज खान पुत्र हामिद खान निवासी नई बस्ती प्रतापगढ़, सुषमा वर्मा निवासी धरौली मुफरिद पट्टी, जाकिरा बानो निवासी सैदान मोहल्ला सिटी प्रतापगढ़, संजीव कुमार पुत्र रामनाध निवासी मेहदिया पड़री मुस्तर्का प्रतापगढ़ की भी नियुक्ति हुई थी। रमीज खान प्राथमिक विद्यालय चांदपुर मंगरौरा, सुषमा वर्मा प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर, जाकिरा बानो प्राथमिक विद्यालय मनैतापुर बेलखरनाथ धाम, संजीव कुमार प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्रम रामपुर संग्रामगढ़ में तैनात हैं।
इनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया गया तो पाया गया कि इन सभी ने फर्जी अंक पत्र लगाया गया है। रमीज को इंटर में 240 अंक मिला था, लेकिन अंकपत्र 331 प्राप्तांक का लगा है। सुषमा को इंटर में 279 अंक मिला है, अंकपत्र 370 प्राप्तांक का लगा है। संजीव कुमार को इंटर में 621 अंक मिला है, जबकि अंकपत्र 731 प्राप्तांक का लगा है। जाकिरा ने हाईस्कूल में 254 के स्थान पर 513 प्राप्तांक व इंटर में 272 के स्थान पर 413 प्राप्तांक का अंकपत्र लगाया है। सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर इन्हें पक्ष रखने के लिए नोटिस दी गई, लेकिन कोई नहीं आया। इस पर बीएसए बीएन सिंह ने इन चारों शिक्षकों को बर्खास्त करके खंड शिक्षाधिकारियों को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है
No comments:
Write comments