बहराइच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ क्षेत्र चित्तौरा की संयुक्त कार्य समिति की बैठक शिक्षक भवन बड़ी हाट पर की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्या विलास पाठक ने की। संचालन मंत्री भूपेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शासन के मंशानुरुप शिक्षक गुणवत्तायुक्त शिक्षण कर शासन का सहयोग करेगे। समिति ने मुख्यमंत्री योगी को बहराइच विधानसभा की विधायक व बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने का स्वागत किया और निर्णय लिया कि इस विधानसभा को हम सभी आदर्श बनायेगे। बैठक में क्षेत्र के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पहचान पत्र उपलब्ध कराने, लेखा पर्ची दिये जाने, सर्विस बुक अद्यतन किये जाने, ऐरियर भुुगतान कराने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन दिलाने का निर्णय लिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी एवं मंत्री विश्वनाथ पाठक ने प्रस्ताव किया कि सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संयुक्त रुप से किया जाये। सभी सदस्यों ने इसका स्वागत किया। जूनियर संघ महामंत्री ने कहा कि क्षेत्र स्तर पर हम एक साथ कार्य करेगे। अध्यक्षीय सम्बोधन में विद्या विलास पाठक ने कहा कि शासन की मंशा सही है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी शासन को बदनाम करना चाहते है। वह शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे है। शिक्षकों का उत्पीड़न संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
No comments:
Write comments