आजमगढ़ ’ निज संवाददाताबहराइच के बीएसए की पत्नी जिले में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है। तैनाती के बाद से आज तक एक दिन भी स्कूल पर नहीं गईं। इसके बाद भी उनका वेतन आहरण होता रहा। जिला स्तर के अधिकारी द्वारा अपनी पत्नी के नाम फर्जी तौर पर वेतन आहरण का मामला देख जांच अधिकारी तहसीलदार शिवसागर दूबे भौचक रह गए। उन्होंने संबंध में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। मार्टीनगंज के तहसीलदार शिवसागर दूबे ने बताया कि मार्टीनगंज तहसील के अमनावें गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तीन अध्यापकों की तैनाती की गई है। इसमें से शिक्षक मोहिनी सिंह अमनावें गांव की ही रहने वाली हैं। उनके पति बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर तैनात हैं। शिकायत मिलने पर 28 मार्च को खुद शिवसागर दूबे ने विद्यालय पर मौके की जांच की। जांच के दौरान शिक्षिका मोहिनी सिंह गायब मिलीं। उनके बारे में पूछ-ताछ करने पर बच्चों ने बताया वह कभी भी विद्यालय में नहीं आई हैं। बच्चों ने कहा उनका नाम तो जानते हैं,मगर वर्ष भर की शिक्षा समाप्त हो जाने के बाद भी कभी नजर नहीं आईं। विद्यालय के दो शिक्षकों से सत्यता पूछी,तो तहसीलदार भौंचक रह गए। तहसीलदार ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि शिक्षिका मोहिनी सिंह के पति अमरकांत सिंह बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं। पत्नी मोहिनी सिंह विद्यालय में तैनाती के बाद से कभी स्कूल पर नहीं आईं। उपस्थिति पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर अब तक उनका वेतन आहरण भी होता रहा।
No comments:
Write comments