विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। शिक्षकों का कहना है कि एक अप्रैल वर्ष 2005 के बाद प्राथमिक विद्यालय में पेंशन बंद कर दी गई। इसके बदले सरकार ने नई पेंशन योजना शुरू की। मुख्यमंत्री से गुहार लगाई सांसद रहते हुए आपने यह मामला संसद में भी उठाया था। पुरानी पेंशन बहाली के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र भी लिखा था, लेकिन शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना शुरू नहीं हो सकी। कहा कि प्रदेश के 12 लाख शिक्षकों को उम्मीद है कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाएगी। त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों ने शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल भी कर दी है। उन्होंने शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग की है
No comments:
Write comments