हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब शिक्षक व शिक्षिकाएं अपनी मर्जी के अनुसार घंटे नहीं ले सकेंगे। टाइम-टेबल के अनुसार ही उन्हें बच्चों को पढ़ाना होगा। शासन ने विषय के अनुसार टाइम-टेबल बनाकर बीएसए के लिए जारी कर दिया है। जिले में 1513 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है,जिनमें करीब साढ़े तीन हजार शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाते है। लेकिन इसके बाद भी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों का ज्ञान खराब है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके,ताकि वो सीबीएसई बोर्ड के बच्चों के समकक्ष आ सके, इसके लिए शासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। पहला पीरियड अंग्रेजी,गणित और विज्ञान का होगा। जुलाई माह से नए समय सारिणी के अनुसार शिक्षकों को व्यवस्था करनी होगी। अब शिक्षक व शिक्षिकाएं मनमानी नहीं कर पाएंगे। रोजाना प्रार्थना का आयोजन होगा,जिसमें योग और बाल सभा के बारे में जानकारी देनी होगी।’>> प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए आई समय-सारिणी 1’>> शिक्षकों ने यदि लापरवाही बरती तो होगी विभागीय कार्रवाई
No comments:
Write comments