बड़ा बाईपास पर बाइक सवारों ने दिनदहाड़े की वार
बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे दिया। प्राइमरी स्कूल की महिला हेडमास्टर को लूटने के लिए 25 किलोमीटर तक पीछाकर किया। बड़ा बाईपास पर अधलखिया गांव के पास ओवरटेक कर रोका और बंदूक के बल पर स्कूटर की डिग्गी में रखे 15 हजार रुपये लूट लिए। रामपुर गार्डन निवासी अल्पना गुप्ता हाफिजगंज क्षेत्र के जासपुर गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला में हेड मास्टर हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बच्चों के मध्याह्न् भोजन के लिए रकम निकालने हाफिजगंज के सुंदरी गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा में गई थीं। बैंक से 15 हजार रुपये निकालकर स्कूल के रजिस्टर में रख लिए।1बाहर आकर रजिस्टर और अपना हैंड बैग स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर को रवाना हुईं। इज्जत नगर क्षेत्र में बड़ा बाईपास पर अदलखिया गांव के पास सुनसान रास्ते पर बाइकसवार तीन बदमाशों ने उनके स्कूटी के सामने अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। बंदूक के बल पर डिग्गी खुलवाई और पहले हैंड बैग खंगाला, फिर रजिस्टर। रजिस्टर में रखे 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। दहशत में आई शिक्षिका ने घर पहुंचने के बाद 3.30 बजे 100 नंबर को सूचना दी। पांच मिनट के भीतर वारदात1लुटेरों ने पूरी वारदात महज पांच के भीतर की। महिला के मुताबिक उसने दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे रुपये बैंक से रुपये निकाले थे। लगभग 1.10 बजे बदमाशों ने उसे रोका। उनका मोबाइल भी छीन ले गए। गाड़ी रुकवाने, डिग्गी खुलवाने और रुपये लूटकर भागने में पांच से सात मिनट का वक्त लगा।
शुक्र है, तीस हजार नहीं मिले शिक्षिका अल्पना गुप्ता ने मिड-डे मील के राशन और अन्य खर्चो का भुगतान करने के लिए बैंक से 30 हजार रुपये निकालने के लिए फार्म भरा था, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की शाखा होने पर बैंक में पूरी रकम ही नहीं निकल सकी। 15 हजार रुपये ही दिए। बाकी अगले दिन के लिए कहा गया था। पूरे रुपये न निकलने से 15 हजार रुपये बच गए।
सीसीटीवी कैमरा लॉक, नहीं निकल सकीं फुटेज1पुलिस और महिला के मुताबिक दिनदहाड़े लूट की वारदात करने वाले बदमाश पीछा करते हुए आए थे। आशंका है कि बदमाशों ने बैंक में ही महिला को रकम निकालते देखकर उसे निशाना बनाने की साजिश रची और पीछा कर सुनसान क्षेत्र मिलने पर लूट लिया। इज्जत नगर पुलिस दोपहर लगभग साढ़े चार बजे सुंदरी गांव स्थित बैंक शाखा में सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करने पहुंची। लेकिन, रिकॉर्डर में पासवर्ड पड़ा होने के चलते फुटेज की बैकअप नहीं मिल सकी। अब गुरुवार को फुटेज निकलवाई जाएगी।
स्कूटी रुकवाकर लूटे रुपये हाफिजगंज के स्कूल में हैं हेडमास्टर, बैंक से ही पीछा कर रहे थे लुटेरे घटना के बाद कराई गई चेकिंग
No comments:
Write comments