जागरण संवाददाता, रामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में हुए आरडी घपले को लेकर शिक्षक भड़क गए। गुस्साए शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर किया। जमकर नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र ही घपले की जांच कराने के लिए कमेटी का गठन कराने की मांग की है। 1शनिवार को शिक्षक एकत्र होकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर आ गए। इसके बाद शिक्षकों ने नारेबाजी कर शुरू कर दिया। कुछ देर के बाद शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए त्रिलोकी नाथ को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना था कि विभाग की ओर से जुलाई 2013 से नवंबर 2016 तक शिक्षकों की आरडी कटौती की गई थी। 41 माह की इस कटौती के बाद बंद कर दी गई, लेकिन शिक्षकों ने जब अपनी आरडी का मिलान किया, तो इसमें जमा किए गए रुपयों में पांच सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक का अंतर सामने आया। यही नहीं कई शिक्षकों की तो आरडी पासबुक ही उपलब्ध नहीं कराई है। अफसरों ने बड़े पैमाने पर घपला किया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करने की मांग की है। करने वालों में मिलक ब्लॉक अध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार, कमर इस्हाक जव्वाद, गेंदनलाल लोधी, मोहम्मद आसिफ, भूपेन्द्र कुमार, बृजराज सिंह, लालता प्रसाद, महेश कुमार, सैय्यद अफाक हुसैन, नरेन्द्र पाठक, चुन्नीलाल आदि शामिल रहे। उधर, प्रभारी बीएसए का कहना है कि शिक्षकों की मांग को गंभीरता से लिया गया है। हमारे स्तर भी आरडी मामले की जानकारी की जा रही है। इसके लिए लेखाधिकारी को पत्र भी भेज दिया है। बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच कराने के लिए शीघ्र ही कमेटी गठित कर दी जाएगी।बीएसए ऑफिस पर करते शिक्षक’>>शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर की जमकर नारेबाजी1’>>जांच के लिए कमेटी का गठन करने की मांग
रामपुर। प्राइमरी शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए बीएसए कार्यालय में शनिवार को आरडी कैंप लगाया गया, जहां शिक्षकों की समस्याएं जानी गईं। इस दौरान शिक्षकों की आरडी खातें संबंधी दिक्कतें नोट की गई।आरडी खातों को लेकर शिक्षक परेशान हैं। अधिकतर शिक्षकों के खाते में पूरा पैसा नहीं आया है। किसी के खाते से एक किस्त का पैसा गायब है तो किसी के खाते से दो किस्तों का पैसा गायब है। इसकी समस्या पिछले दिनो उठाई भी गई थी। पैसा विभाग और डाकखाने के बीच कहीं गुम है। हालांकि लेखा कार्यालय ने पैसा भेजने का सुबूत भी दिया था। इसी संबंध में शिक्षकों के कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें उन्हें फार्म देकर समस्याएं नोट कराई जा रही हैं। इन्हीं के आधार पर शिक्षक संघ समाधान कराने का प्रयास करेगा। शनिवार को भी बीएसए कार्यालय में कैंप लगाया गया और शिक्षकों से फार्म भरवाए गए। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, सैदनगर ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल अलीम खां, कमर इस्हाक, जफर बेग आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments