महराजगंज : आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षा प्रेरकों ने रविवार को स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने ज्ञापन में प्रेरकों ने लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु के अशिक्षित लोगों को साक्षर करने हेतु साक्षर भारत कार्यक्रम पिछले 10 वर्षों से चलाया जा रहा है। इसमें कार्य करने वाले सभी प्रेरक लोक शिक्षा केंद्र पर कार्यरत हैं, तथा शिक्षण कार्य करने के साथ ही बीएलओ , जातिगत गणना, पल्स पोलियों प्रचार अभियान एवं शिक्षा के स्तर को उपर उठाने का कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा समान कार्य -समान वेतन लागू करने के बाद भी हम प्रेरकों को दो हजार रुपये अल्प मानदेय में काम करना पड़ रहा है। जिससे प्रेरक अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा द्वारा संविदा कर्मियों को सम्मान जनक मानदेय दिलाने का वादा किया गया है। ऐसे में प्रेरकों के समस्याओं के निदान व नियमितिकरण कराने हेतु पहल किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर शिवशंकर प्रसाद, शिशिर यादव, हेमंत पाण्डेय, अभिमन्यु मिश्र, सुधाकर, साधना, कुशुम, रामकिशुन, बद्रीनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments