लापरवाही पर कार्रवाई
बेलसर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबा-ए-हक, पंड़रीकृपाल की कार्यकत्री शांती देवी, वजीरगंज की सहायिका गीता शर्मा, अमरावती, पूनम देवी रावत, नीलम पांडेय, सहायिका शोभावती, ब्लॉक परसपुर की कार्यकत्री सुनीता, बभनजोत की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज तिवारी, नीलम देवी, ¨बदू सिंह, किरन वर्मा, रीता देवी, रंजना देवी, शांती देवी व नाजरीन बानो की सेवा समाप्त कर दी गई
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई हुई है। जिले की आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आठ सहायिकाओं को डीएम आशुतोष निरंजन ने बर्खास्त कर दिया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि बाल विकास परियोजना बेलसर क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर वर्ष 2001 में डा. शबा-ए-हक की तैनाती हुई थी। तीन वर्ष पूर्व ही कार्यकर्ता ने केंद्र पर आना-जाना कम करके घर पर ही पॉली क्लीनिक खोल लिया था जिसकी शिकायत मिलने पर सात मार्च को औचक निरीक्षण किया गया। कार्यकर्ता केंद्र पर न होकर उमरीबेगमगंज रोड स्थित अलनूर पॉली क्लीनिक पर महिलाओं का उपचार करते हुए मिली। उसकी अनुपस्थिति में केंद्र का संचालन सहायिका कर रही हैं। इसके अतिरिक्त 7 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 8 सहायिका कई वर्षों से अनुपस्थित चल रही थीं जिसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई थी। डीएम आशुतोष निरंजन ने 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की सेवा समाप्त कर दी है।
No comments:
Write comments