पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैनपुर (मुरसान) का बंद विद्यालय ’ जागरणपूर्व माध्यमिक विद्यालय सैनपुर (मुरसान) का बंद विद्यालय ’ जागरणसुरतियां (मुरसान) के बंद विद्यालय का निरीक्षण करते एबीएसए निशेष जार ’ जागरणसंवाद सहयोगी, हाथरस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, दूसरी ओर स्कूलों के गुरू जी अभी पुराने र्ढे पर ही चल रहे हैं। आलम ये है कि शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान ने ब्लाक के सात विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो स्कूलों में ताले मिले। 1शिक्षकों को समय से स्कूल आने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी देहात क्षेत्र के विद्यालयों तक शिक्षक व शिक्षिका समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे। देहात क्षेत्र के विद्यालयों में अभी तक खंड शिक्षा अधिकारी भी कम ही निरीक्षण करते थे, लेकिन नवीन सत्र शुरू हो जाने के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान निशेश जार ने शुक्रवार को सुबह ब्लाक के विद्यालयों की हकीकत परखी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैनपुर में पौने आठ बजे तथा प्राथमिक विद्यालय सुरतिया में सवा आठ बजे तक ताला लगा हुआ था। ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को बताया कि समय से शिक्षक विद्यालयों में नहीं आते हैं। प्राथमिक विद्यालय नगला कलुआ, गोजिया, रतमान गढ़ी, नगला मोठा और उच्च प्राथमिक विद्यालय शीशमल का भी निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में व्यवस्था खंड शिक्षा अधिकारी को सही मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सैनपुर और सुरतिया विद्यालयों पर निरीक्षण के दौरान ताला मिला था। दोनों विद्यालयों के स्टाफ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।
No comments:
Write comments