शुक्रवार को ही बीएसए और मध्याह्न् भोजन के जिला समन्वयक की टीम ने भटहट के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन में दोपहर में ही ताला लटक गया था। बीएसए ओम प्रकाश यादव ने अनियमितता के आरोप में संबंधित नौ शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है। जांच रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक विद्यालय चिहुटहां दोपहर 12.20 बजे बंद पाया गया। शिक्षक सुमन और पूजा अग्रहरि पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। बीएसए की टीम जब महरी पहुंची तो 12.40 बजे के आसपास प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल महरी में ताला लटका था। शिक्षक नीतू पांडेय, कंचन, अपिता, प्रतिभा, स्मिता और रीना के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बीएसए ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
No comments:
Write comments