विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बंद होने पर काला दिवस मनाया। इसको लेकर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल ने बताया कि पुरानी पेंशन आज ही के दिन बंद हुई थी। तभी से शिक्षक इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्ष 2005 में लागू हुई नई एनपीएस योजना को लेकर प्रदेश के बारह लाख शिक्षकों में आक्रोश है। कहा कि चार वर्ष पूर्व शिक्षकों से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को भी इसकी जानकारी दी थी, जिस पर उन्होंने सांसद रहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए पत्र भी लिखा था। अब वह केंद्र व प्रदेश में दोनों ही स्थानों पर भाजपा का कब्जा है। ऐसे में शिक्षकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने वालों में दंगल सिंह, धर्मपाल सिंह, अतुल शर्मा, ज्योत्सना, फूल सिंह, रामप्रताप, केशव कुमार, मुजफ्फर अली, संजय कुमार, प्रेमपाल सिंह, राजेश कुमार, विवेक कुमार आदि शामिल रहे।
एक नजर
No comments:
Write comments