बंद कराएं बगैर मान्यता संचालित विद्यालय
महाराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बगैर मान्यता संचालित विद्यालयों पर शिकंजा कसते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बगैर मान्यता संचालित विद्यालयों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं और मान्यता प्राप्त होने तक उस स्कूल को बंद कराएं। आदेश का अनुपालन न करने वाले स्कूल प्रधानाध्यापक व प्रबंधकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कि वह अभिभावकों को प्रेरित करें कि वह अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में ही कराएं। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत किसी स्तर से प्राप्त हो तो उसे गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार उसका त्वरित निस्तारण अपने स्तर से करा कर संबंधित को अवगत करा दें। ताकि जनपद स्तर पर कम से कम शिकायतें प्राप्त हो। साथ ही साथ जिलाधिकारी के जनसुनवाई प्रकरण एवं तहसील दिवस प्रकरणों की संख्या न्यून हो सके। उन्होंने कहा कि बीआरसी स्तर पर संबंधित शिक्षकों के कार्यों का निस्तारण करने में अनावश्यक टालमटोल करने अथवा विलंब करने या उनसे अवैध धन की मांग किए जाने के प्रकरण संज्ञान में आ रहे हैं। इसमें सुधार करें अन्यथा प्रतिकूल कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा यदि भविष्य में किसी भी बीआरसी पर किसी शिक्षक से अवैध धन की वसूली का प्रकरण संज्ञान में आता है तो प्रथम दृष्टया संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए तथा निरीक्षण आख्या उसी दिन 2:00 बजे तक ईमेल के माध्यम से कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए। विभागीय बिंदुओं पर कमी पाए जाने की दशा में उसे शीघ्रातिशीघ्र दूर कराएं ।
No comments:
Write comments