हाथरस : संवाद सहयोगी, हाथरस : पिछले कई सालों से कब्जे में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की जगह मुक्त होने के बाद उस पर लेखाधिकारी कार्यालय की बिलिं्डग बनाने की चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं। 1रमनपुर में स्थित सरकारी जमीन पर कई सालों पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का निर्माण संयुक्त रूप से कराया गया। बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी एक ही परिसर में बैठते थे। इसी कार्यालय के बराबर में जो विभाग की जमीन थी। उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। वर्ष 2011-12 में यहां तैनात होकर आए नए वित्त एवं लेखाधिकारी को जब बीएसए कार्यालय में कम जगह मिली तो उन्होंने अपना कार्यालय लाल डिग्गी स्थित विद्यालय में संचालित करा लिया। वहां पर कार्यालय होने के कारण रिटायर्ड शिक्षक सहित विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को परेशानी होने लगी, यदि बीएसए के कार्यालय के कर्मचारी को कोई कार्य पड़ता है तो उसे लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पर जाना पड़ता है। अब दरगाह के निकट वाली जमीन को विगत दिनों प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के सहयोग से मुक्त करा लिया गया है। अब एक बार पुन: बीएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में चर्चा होने लग गई है कि शायद अधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के निर्माण के लिए अतरिक्त बजट की मांग शासन से कर सकते हैं। बीएसए रेखा सुमन की मानंे फिलहाल जमीन कब्जा मुक्त करा ली गई है, मगर कार्यालय निर्माण के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।लालडिग्गी स्कूल में चल रहा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा का कार्यालय ’ जागरण
No comments:
Write comments