इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भर्ती प्रक्रिया ठप होने के बाद से हड़कंप मचा है। ऐसे संकेत हैं कि चयन बोर्ड अब जुलाई से ही दोबारा चलेगा। अभ्यर्थी आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और मंत्रियों के यहां दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा ने शिक्षा मंत्री से लखनऊ में मुलाकात की और चयन बोर्ड में लगी रोक हटाने की गुहार लगाई। मोर्चा के रिंकू सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि भर्तियों में अनियमितता की तमाम शिकायतें हैं उनका निस्तारण करके ही रोक हटाई जाएगी। इस जांच प्रक्रिया में कम से कम दो माह का समय लगेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि सोमवार को ही इस मुद्दे पर बैठक हो रही है। जल्द से जल्द स्थिति बहाल करने का प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।
No comments:
Write comments