सम्मान पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक मेहनत और ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाएं। बुधवार को वह बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान में बोल रहे थे। स्वार के बीएस गार्डेन में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम गजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। वे भावी पीढ़ी को तैयार करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आहवान किया कि वे बच्चों को मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाएं, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो जाए। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी त्रिलोकीनाथ ने कहा कि जिस तरह स्वार के खंड शिक्षाधिकारी सद्दीक अहमद ने शिक्षकों के सहयोग से नवाचार के कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उन्होंने दूसरे ब्लाकों में चलाने पर जोर दिया, जिससे विद्यालयों के भौतिक परिवेश के साथ-साथ शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जा सके। शाहबाद ब्लाक के बीइओ सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय जाएं और बच्चों को नवाचार के द्वारा खेल-खेल में शिक्षा दें। उन्होंने शिक्षण को रुचिपूर्ण बनाने पर जोर दिया। ऐसा करने से बच्चों की समझ में आसानी से समझ में आ जाएगा। इससे पूर्व शैक्षिक संवर्धन एवं नवाचार कार्यक्रम में जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान मझरा अमीर खां रहा। दूसरे स्थान पर नारायणपुर रहा, जबकि तीसरा स्थान जालपुर ने हासिल किया। प्राथमिक स्तर पर भी प्राथमिक विद्यालय मझरा अमीर खां ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर नारायनपुर रहा। तीसरा स्थान जालपुर को मिला। विजयी रहे विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्त्रि पत्र एवं स्मृति चिंह से सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में वर्षा गर्ग, परवीन जहां, मोहम्मद तनवीर, सरजीत सिंह, शांति प्रसाद एवं नफासत अली आदि हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सद्दीक अहमद एवं संचालन आनंद सिंह भंडारी ने किया। इस मौके पर मिलक के बीइओ विनोद कुमार, प्रेम सिंह चौहान, गो¨वद सिंह, जितेंद्र सिंह, निर्देश लता, शशिवाला, डॉक्टर राजवीर सिंह, रावेंद्र गंगवार, तहसीन आलम खां, जुल्फेकार अली, शीला रौंकली, मंगलसेन, राजीव सिंह, टीकाराम, प्रेम प्रकाश गुप्ता, धर्मपाल, सुखलाल, अहमद अली, सईद उर जफर रहमानी आदि मौजूद रहे।स्वार के बीएस गार्डन में शिक्षक सम्मान में शिक्षकों को सम्मानित किया गया ’ जागरण’शिक्षक मेहनत और ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाएं
No comments:
Write comments