गोंडा : खूब पढ़ो, खूब बढ़ो..। बच्चों को यह मूलमंत्र सिखाने के लिए देवीपाटन मंडल के परिषदीय विद्यालयों में एक और अनूठा प्रयोग होने जा रहा है। अब प्राइमरी स्कूलों में हर महीने एक स्टार चाइल्ड चुना जाएगा। इसमें चयन का आधार बच्चे की विद्यालय में उपस्थिति बनेगी यानी सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले बच्चे को यह पुरस्कार मिलेगा। इसके लिए परिषदीय स्कूलों में अध्यापक हर माह बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त बीईओ और बीएसए इसकी समीक्षा करेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में सरकार वेतन पर प्रति विद्यालय एक से दो लाख रुपये खर्च करती है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों पर भी इसी प्रकार से खर्चा होता है, लेकिन यहां बच्चों की उपस्थिति नहीं होती है। निजी विद्यालयों में महंगी फीस के बाद भी अभिभावक एडमिशन कराते हैं। इसको लेकर एडी बेसिक ने शिक्षा सत्र 2017 में परिषदीय स्कूलों को हाईटेक बनाने को निर्देश दिया है। इसके लिए कई कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रतिदिन स्कूल आने वाले बच्चों के सम्मान की भी व्यवस्था बनाई गई है, जिससे दूसरे छात्रों को इससे प्रभावित किया जा सके। इसमें महीने की पहली तारीख को उपस्थिति की समीक्षा होगी । विद्यालय समिति व अभिभावकों को बुलाकर रोज विद्यालय आने वाले बच्चों को बैच लगाकर स्टार चाइल्ड का खिताब दिया जाएगा।
No comments:
Write comments