राजकीय विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के लिए है। अब सरकार उनका भी उपचार निश्शुल्क कराएगी। इसके लिए ‘स्टेट हेल्थ कार्ड’ जारी किया जाएगा। कर्मचारियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। कार्ड प्राप्त करने के लिए विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल का लाभ जनपद के करीब 250 राजकीय कर्मचारियों को मिलेगा। शासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (माध्यमिक शिक्षा) के वित्त एवं लेखाधिकारी शिव कुमार दूबे ने संबंधित समस्त अधिकारी और राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यो को पत्र लिख दिया है। उन्होंने बताया है कि राजकीय कर्मियों/पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को कैशलेस उपचार योजना के तहत ‘स्टेट हेल्थ कार्ड’ जारी किया जाएगा। कार्ड प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। आवेदन के बाद कर्मचारियों को कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। कार्ड के आधार पर कर्मचारी को निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी और प्रधानाचार्यो से अपील किया है कि वे इस योजना का लाभ प्रत्येक कर्मचारी तक पहुंचाने में विभाग का सहयोग करें। किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक देवेंद्र मणि त्रिपाठी से मिलकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।’
No comments:
Write comments