आश्रम पद्धति के विद्यालयों पर शासन की खास नजर है। कोशिश यही है कि वहां पढ़ने वाले गरीब बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पिछले दिनों कुछ विद्यालयों की शिकायत थी कि वहां पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता। ज्यादा दिक्कत कोरांव व शंकरगढ़ जैसे पहाड़ी इलाके में बनाए गए विद्यालयों में है। इसको देखते हुए शासन ने जिले के चारों विद्यालयों में आरओ लगाए जाने के आदेश दिए हैं।
जिले में आश्रम पद्धति के चार विद्यालय हैं। इसमें एक लड़कियों का व तीन लड़कों के हैं। कोरांव स्थित बगई का पूरा गांव में बनाए गए विद्यालय में 312, शंकरगढ़ के सुरवल साहनी स्थित विद्यालय में 253, करछना के खाई गांव में बने विद्यालय में 308 लड़के हैं जबकि कौड़िहार के जगदीशपुर में बने विद्यालय में 260 लड़कियां हैं। विद्यालयों में बाकायदा हॉस्टल की व्यवस्था है। हर सुविधा यहां बच्चों को मुफ्त मिलती है। विद्यालयों में पानी की व्यवस्था है।
No comments:
Write comments