महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को मिठौरा व सदर ब्लाक के नौ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां 13 शिक्षकों का वेतन बाधित कर दिया वहीं तीन शिक्षकों को प्रशंसनीय कार्य के लिए सराहा भी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे छात्र-छात्राओं के ठहराव व गुणवत्ता परक शिक्षा देने की प्रक्रिया विकसित करें। बीएसए ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय चौक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चौक के शिक्षक विंध्याचल वर्मा, प्रियंका सोनी, उर्मिला, सारिका तथा शशिकला का वेतन कार्य एवं दायित्व के निर्वहन के घोर लापरवाही के कारण बाधित कर दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौक में कार्यरत प्रधानाध्यापक पारसनाथ द्वारा अध्यापक सेवा नियमावली के अनुरुप कार्य न करने पर उनका वेतन बाधित किया गया। प्राथमिक विद्यालय दरहटा में छात्र संख्या अत्यंत खेदजनक मिली। स्कूल में कार्यरत शिक्षकों द्वारा भी कर्तव्यों व दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न किया जाना पाया गया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक राजेश पटेल,शिक्षिका विमला, विभा, अर्चना समेत पांच शिक्षकों का वेतन बाधित किया गया। इसके बाद बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरनहवा का निरीक्षण किया। जिसमें छात्र नामांकन के मुताबिक उपस्थिति अत्यंत खराब मिली। जिस पर प्रधानाध्यापक सीताराम यादव व शिक्षक अशोक रत्न का वेतन बाधित कर दिया। ही शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को शिक्षा प्रदान करें।
बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अध्यापकों का वेतन बाधित करने की संतुति के साथ नामांकन से कम उपस्थित वाले अध्यापकों को फटकार लगाई। खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़ ने सर्व प्रथम सुबह 8.25 पर प्राथमिक विद्यालय खोन्हौली में तैनात तबस्सुम अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय जयश्री के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद व अविरल त्रिवेदी प्राथमिक विद्यालय रायपुर व अन्य विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बाधित करने की संतुति किया।
बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अध्यापकों का वेतन बाधित करने की संतुति के साथ नामांकन से कम उपस्थित वाले अध्यापकों को फटकार लगाई। खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़ ने सर्व प्रथम सुबह 8.25 पर प्राथमिक विद्यालय खोन्हौली में तैनात तबस्सुम अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय जयश्री के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद व अविरल त्रिवेदी प्राथमिक विद्यालय रायपुर व अन्य विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बाधित करने की संतुति किया।
No comments:
Write comments