महराजगंज : क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने गुरूवार को क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक गिरहियां में विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक पटेल ने कहा कि इस अति पिछड़े क्षेत्र में विज्ञान प्रयोगशाला एवं उसमें विज्ञान संबंधित विविध सामग्री उपलब्ध हो जाने से गरीब छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक छोटे परिवार से रहे हैं तथा गरीबी को नजदीक से देखे हैं। इसलिए इस सरकारी विद्यालय के विकास में हर संभव मदद किया जायेगा। विधायक ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों को चालू सत्र के जुलाई माह से सरकार द्वारा जूता व मोजा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने अपने तरफ से विद्यालय के छात्रों को एक कम्प्यूटर देने की बात कही। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि विज्ञान प्रयोगशाला में विज्ञान किट उपलब्ध कराया गया है जिसमें विविध प्रकार की सामग्री है जो छात्रों के बौद्धिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर बी.डी.ओ.विवेकानंद मिश्र,खंड शिक्षाधिकारी सीपी.गौड़ ¨वद्रावती सिंह ,संजय यादव सुरेंद्र गुप्ता,ग्राम प्रधान ,शिक्षक धंनू चौहान, रमाकांत यादव, अनिता कुशवाहा,राकेश पटेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Write comments