महराजगंज : बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। शिक्षित बच्चे ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। शिक्षक व अभिभावक दोनों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करें। यह बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने प्राथमिक विद्यालय जड़ार में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता को सुधारने का कार्य करें। अभिभावक भी कांवेंट की बजाए अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित करें। प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने विद्यालय द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत छात्र-छात्रओं द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाल आमजन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Write comments