जागरण संवाददाता, रामपुर : खंड शिक्षाधिकारी सद्दीक अहमद ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। वह गुरुवार को मसवासी क्षेत्र के शिवनगर लोहारी जूनियर हाईस्कूल में आयोजित नवाचार कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चों खूब पढ़ों-लिखो, जिससे तुम्हारे गांव और जिले से लेकर देश का नाम रोशन हो। बोले किसी देश का विकास तभी होता है, जब उस देश के लोग पढ़ेंगे-लिखेंगे। दुनियां के जिन देशों ने तरक्की की है।उनमें शिक्षा की अहम भूमिका रही है। हमारे देश में आगे बढ़ने के बहुत अवसर हैं। इन अवसरों को पाने के लिए मेहनत करने की जरुरत है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आहवान किया कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढाएं। इस मौके पर बीआरसी प्रेम सिंह चौहान, श्रीपाल सिंह, एबीआरसी निर्देशलता, गो¨वद सिंह, संकुल प्रभारी टीकाराम, प्रियंका, रचना, अंशु यादव, शाइन, आनंद सिंह भंडारी, ¨पकी आदि मौजूद रहे। उधर खंड शिक्षाधिकारी शिवनगर लोहारी के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के अभिलेख आदि चेक किए। निरीक्षण में शिक्षक और बच्चे तो मिले, लेकिन विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा रंगाई-पुताई नहीं कराई गई। नहीं विकास अनुदान की राशि का उपयोग हुआ। इस पर बीइओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक परमजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। औचक निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मच गई। उन्हें निरीक्षक में विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं हुई मिली। अब सत्र समाप्त हो गया। इस पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सुधार न लाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Write comments