सरकारी विभागों में वेतन बिल बनाने की प्रक्रिया अब आसान हो जाएगी। शासन ने इसके लिए वेब आधारित डीडीओ (आहरण वितरण अधिकारी) पोर्टल तैयार किया है। विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी इसका प्रयोग कर सकेंगे। अभी तक बिल कोषागार के कंप्यूटर से निकलता था। इसमें काफी समय लगता था। आहरण-वितरण अधिकारियों को यह सुविधा होगी कि वे अपने विंडो मशीन, जिस पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी, से कोषागार के सेंट्रल सर्वर से जुड़कर कार्यालय का वेतन बिल बना सकेंगे। इस नई प्रणाली में उन्हें हर माह कोषागार तक जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी आहरण-वितरण अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि अप्रैल माह का वेतन, जिसका भुगतान मई माह में किया जाना है, वेब आधारित डीडीओ पोर्टल से ही बनाएंगे। वित्तीय सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारी शीघ्र प्रशिक्षण देंगे।
कैसे कार्य करेगी यह प्रणाली
मुख्य कोषाधिकारी अजय सोनकर ने बताया कि सेंट्रल सर्वर पर कार्य करने के लिए डीडीओ का लागइन व पासवर्ड वही होगा, जो ई पेंशन के लिए प्रदान किया गया है। डीडीओ वेतन बनाने के अपने आपरेटर को लागइन व पासवर्ड स्वयं आवंटित करेंगे। जिन आहरण- वितरण अधिकारियों को लाग इन पासवर्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें कोषागार द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा।’ वेब आधारित डीडीओ पोर्टल से मिलेगी सुविधा आहरण-वितरण अधिकारी कर सकेंगे प्रयोग, बचेगा समय
No comments:
Write comments