डेली न्यूज़ नेटवर्क : लखीमपुर-खीरी। बीएसए द्वारा स्तनपान कराते समय सज़ गई शिक्षिका का फज़टज़ं खींचकर वायरल करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और मामले ने हड़कम्प मचा दिया। खीरी टाउन निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षिका ने इच्छा मृत्यु की मांग करने के साथ ही बीएसए ऑफिस के सामने धरना दे दिया। महिला का आरज़प है कि सेवानिवृत्त के बाद अभी तक उसकी पेंशन नहीं बनी है। वह बीमार रहती है और पैसज़ं के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रही। उसने तिल-तिल कर मरने की बजाए खुदकुशी करने के लिए राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। दिए गए ज्ञापन में खीरी टाउन के मज़हल्ला श्ज़खसरायं निवासी कलीमुननिशां एवं चहमलपुर प्राथमिक विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका ने राष्ट्रपति कज़ भेजे गए पत्र में कहा है कि वह अविवाहित हैं।
पीड़ित शिक्षिका राजाज्ञा सं0 स-3-1665/ 10-2012- 208/ 97 लखनऊ 03 दिसम्बर 2012 के अनुसार पारिवारिक पेंशन पाने की अधिकारी हैं। उक्त राजाज्ञा के क्रम में सैकड़ज़ं कज़ पारिवारिक पेंशन दी जा रही है। पीड़िता ने अपने प्रत्यावेदन 4 जून 2015, 16 जनवरी 2017, 7 फरवरी 2017 तथा 15 मार्च 2017 के माध्यम से स बन्धित विभागीय अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा खीरी तथा अन्य विभागीय उच्च अधिकारियज़ं, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन तथा समस्त प्रशासनिक अधिकारियज़ं से पेंशन स्वीकृत कर दिलाने की मांग कर चुकी हूं। दज़ वर्ष का समय हज़ रहा है परंतु प्रार्थिनी की पत्रावली का निस्तारण नहीं किया जा रहा है।
उन्हज़ंने बताया कि वह बीमार हैं और आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। धनाभाव के कारण इलाज भी नहीं करा पा रही है। दौड़ते-दौड़ते थक चुकी है अब दौड़ने की क्षमता नहीं रही है। आत्महत्या के बिना कज़ई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। पीड़िता ने राष्ट्रपति कज़ प्रार्थना पत्र देकर पेंशन स्वीकृति कराकर अवश्ज़ष धनराशि तत्काल भुगतान कराने और ऐसा न हज़ने पर इच्छामृत्यु दिलाने की मांग की है। पीड़िता ने इसके अलावा प्रार्थना पत्र की कापियज़ं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उप्र, वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा उप्र इलाहाबाद, जिलाधिकारी खीरी व मुख्य विकास अधिकारी खीरी कज़ भी भेजा है।
No comments:
Write comments