बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने की विभाग समीक्षा, छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में बजट नहीं बनेगा बाधक, समय से विद्यालय में उपस्थित हों शिक्षक
लखनऊ। प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने कहा कि मध्यान्ह भोजन एवं बच्चों के लिए जूते, मोजे एवं स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए धन की व्यवस्था में कमी नहीं आने दी जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री सचिवालय में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि पुराने प्राथमिक विद्यालयों में जहां पर अभी तक शौचालय की व्यवस्था नहीं है, वहां तत्काल शौचालय का निर्माण किया जाय जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को स्वच्छ शौचालय की सुविधा मिले। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालय में शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू का अनुपालन तत्परता से कराया जाय। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय और यह तय किया जाय कि अध्यापक विद्यालय में समय से उपस्थित हों और विद्यालय की साफ. सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा, विशेष सचिव एवं शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Write comments