महराजगंज : जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार को नियुक्ति से संबंधित प्रकरण से अवगत करा दिया गया है, उम्मीद है कि समस्या का समाधान शीघ्र हो जाएगा। जिला महासचिव हरि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर के प्रथम आगमन पर मुख्यमंत्री ने बीते 25 को अपने मंचीय संबोधन में उप्र टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया है, जिससे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का भविष्य उज्जवल दिख रहा है। बैठक को जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, मनोज शर्मा, राजकिशोर वर्मा, संदीप गुप्ता, निरंजन लाल चौरसिया, राणा प्रताप, रामसरन आदि लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान मनोज सिंह, ध्रुव गुप्ता, सदानंद पासवान, अग्निदेव यादव, सुनील वर्मा, सुनील कुमार पटेल, गिरजेश सिंह, दीपक पटेल, शेषमणि वर्मा, सुचिंदरम पटेल, मनोज कुमार गुप्ता, ब्रह्मानंद, योगेंद्र नाथ, हुतेंबरा नंद, ग्रह्मानंद मद्धेशिया आदि अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments