बताया जाता है कि साफ्टवेयल खराब होने से जनवरी माह की कटौती नहीं हो सकी। फरवारी माह के लिए 300 शिक्षकों की 8 लाख 37 हजार 460 रुपए की कटौती हो चुकी है। वहीं धनराशि को विभाग ने जमा करा दिया है। इसका लेखाजोखा प्रतिमाह शिक्षक के ईमेल पर आता रहेगा।
बेसिक शिक्षकों को 14 साल बाद न्यू पेंशन स्कीम का तोहफा मिल गया है। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद वित्त नियंत्रक के आदेश पर अब बेसिक शिक्षकों के फंड की कटौती की जाएगी। अभी भी शिक्षक बिना फंड काटे ही नौकरी कर रहे थे।
वर्ष 2005 में शिक्षकों व कर्मचारियों पर लागू पुरानी पेंशन स्कीम को खत्म कर न्यू पेंशन योजना को लागू कर दिया गया था। लेकिन इस आदेश का पालन नहीं हो रहा था। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त था। मामले को कई बार उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बीएड, बीटीसी डिग्री होल्डर शिक्षक बिना फंड के नौकरी कर रहे थे। मामले में वित्त नियंत्रक इलाहाबाद के आदेश पर बहुप्रशिक्षित एनपीएस कटौती को शुरू कर दिया गया है। फरवरी माह के वेतन से यह स्कीम लागू होगी। मीडिया प्रभारी डा. विवेकानंद त्रिपाठी ने बताया कि 2013 से शिक्षक तेजी से संघर्ष कर रहे थे। फार्म भरवाकर संघर्ष किया जा रहा था। इसी कारण यह सफलता मिली है
No comments:
Write comments