पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपा।
जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने बेलसर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जाकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नई पेंशन प्रणाली में विसंगतियां है। इसलिए पुरानी पेंशन बहाल हो। जिससे सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षकों को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि इसमें तदर्थ माध्यमिक शिक्षक संघ व तपसा ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं जिलामंत्री विनय कुमार तिवारी ने तरबगंज में रैली निकाल कर बीईओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संगठन पुरानी पेंशन को लेकर दिल्ली तक संघर्ष करेगा। इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सभी संघ के सभी ब्लॉक अध्यक्षों की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
एक गुट ने जताया विरोध: प्राथमिक शिक्षक संघ के आनंद कुमार त्रिपाठी वाले गुट ने इसका विरोध किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा संगठन वैध है। इसके अलावा किसी दूसरे को ज्ञापन देने का अधिकार नहीं है। इसको लेकर बीएसए से बात कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं शिक्षा क्षेत्र परसपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर के सहायक अध्यापक विपिन कुमार ने बीएसए को पत्र भेजकर उनका नाम प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ जोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे संगठन से नहीं जुड़े हैं फिर भी पैड पर उनका नाम सह संयोजक पद पर अंकित किया गया है
No comments:
Write comments