प्शासन ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के हर महीने के पाठ्यक्रम को तय कर दिया गया है। इसकी बुकलेट उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत हर महीने शिक्षकों को पाठ्यक्रम पूरा करना है। प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अभी तक शिक्षक मनमानी तरीके से अध्यापन कार्य करते थे। पाठ्यक्रम पूरा करने को लेकर कोई गाइड लाइन तय नहीं रहती थी। पाठ्यक्रम पूरा हो या न हो, घोषित तिथि पर परीक्षा संपन्न करा दी जाती थी। अब शासन ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी हर महीने पाठ्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। कक्षा एक से पांच तक और कक्षा छह से आठ तक पाठ्यक्रम का मासिक विभाजन करते हुए स्कूलों में बुकलेट उपलब्ध कराई जा रही है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि बुकलेट उपलब्ध कराते हुए हेडमास्टर को यह निर्देश दिया गया है कि यह निर्धारित कर लें कि किस शिक्षक को किस महीने में कितना पाठ पढ़ाना है। समय-समय पर इसका निरीक्षण किया जाएगा
No comments:
Write comments