फीरोजाबाद : मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने के स्थान पर एनजीओ संचालक अपनी खामियां छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा रजिस्टर पर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर लिखे गए कमेंट को छिपाने के लिए एनजीओ संचालक ने रजिस्टर का पन्ना ही फाड़ दिया। इस पर शनिवार को शिक्षकों ने ऐतराज जताया। तीन मार्च को स्कूलों में रोटी-सब्जी के नाम पर सूखी एवं बासी रोटी आने पर स्कूलों ने एमडीएम लौटा दिया था। एमडीएम लेकर आने वाले एनजीओ कर्मियों के रजिस्टर पर शिक्षकों ने टिप्पणी भी की थी। इसके बाद दो दिन एनजीओ कर्मी लेबर कॉलोनी सहित देव नगर एवं अन्य स्कूलों में भोजन लेकर ही नहीं आया। शनिवार को लेबर कॉलोनी में खाना लेकर पहुंचे तो रजिस्टर पर एंट्री करते वक्त जब शिक्षकों ने पीछे पेज पलटा को देख कर चौंक गए। रजिस्टर पर पिछले दिनों लिखी टिप्पणी गायब थी। देखने पर पता चला कि पन्ना फाड़ा है। इस पर शिक्षकों की एनजीओ कर्मियों से बहस हुई।
No comments:
Write comments