बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बीएसए चन्दना यादव से मुलाकात की। इसमें शिक्षिका अल्पना गुप्ता के साथ हुई लूट का मामला उठाया गया। शिक्षकों ने कहा 26 अप्रैल को हुई घटना के बाद अभी तक विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है। इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है।घटना के बाद से शिक्षक और शिक्षिकाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हुईहै।शिक्षक नेताओं ने बीएसए से शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर घटना के खुलासे की मांग की। इस दौरान केसी पटेल, राजीव लोचन शर्मा और हरेंद्र सिंह रानू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments