गंदगी के बीच होगी पढ़ाई
परिषदीय स्कूलों से लेकर सरकारी व कई निजी स्कूल खुलेंगे
टूटी बाउंड्री और अवैध कब्जे
चारों ओर फैली गंदगी, टहलते जानवर, टूटी बाउंड्री और अवैध कब्जे। यह हाल किसी मोहल्ले का नहीं बल्कि नगर क्षेत्र जोन-‘दो’ के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यामिक विद्यालय छावनी मड़ियांव परिसर का है। वैसे तो यह विद्यालय नगर क्षेत्र में है लेकिन यहां की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से भी बदतर है। ऐसे में शनिवार को शुरू हो रहे नए सत्र 2017-18 के पहले दिन बच्चों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ेगा।दरअसल, शनिवार से परिषदीय विद्यालयों से लेकर राजकीय व सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होगी। इसकेअलावा कई निजी स्कूलों में भी एक अप्रैल से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होगी। लेकिन राजधानी के तमाम परिषदीय विद्यालयों में छात्र समस्याओं से पहले ही दिन रूबरू होंगे। प्राथमिक व पूर्व माध्यामिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में न तो जलनिकासी की उचित व्यवस्था और न ही सफाई की। ऐसे में जानवरों का बसेरा होने के चलते परिसर में भीषण गंदगी व्याप्त है। यहीं नहीं पूर्व माध्यामिक विद्यालय परिसर में हमेशा कूड़े का ढेर लगा रहता है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा तक पहुंचने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है और वह संक्त्रामक रोगों की चपेट में भी आ सकते है।
बाउंड्री टूटी होने से विद्यालय परिसर चारों ओर से खुला हुआ है और काफी हिस्से में लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है। जिससे वहां कोई भी बेरोकटोक आ जा सकता है। जिसके चलते बच्चे खासकर छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैैं। बच्चों
No comments:
Write comments