रामपुर निज संवाददाताप्राइमरी शिक्षकों के सातवें वेतन निर्धारण के लिए काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। सहयोग के लिए हर ब्लाक से शिक्षक संघ ने एक पदाधिकारी या शिक्षक की नियुक्ति की है। ताकि जल्द कार्य पूरा किया जा सके। सातवां वेतन आयोग के तहत शिक्षकों के वेतन का निर्धारण होना है, जिसमें काफी देर हो गई है। इससे शिक्षकों को एक माह के वेतन में कई-कई हजार का लाभ होगा। इसके लिए बीईओ और लेखाधिकारी कार्यालय में कार्य तेजी पर है। लेकिन, बीएसए कार्यालय स्तर पर होने वाले काम को शुरू ही नहीं किया गया है। इस संबंध में शिक्षक नेताओं ने वार्ता की थी, जहां पटल सहायकों ने हर ब्लाक से एक-एक शिक्षक सहयोग के लिए मांगा था। इस पर संघ ने सभी ब्लाक और नगर का एक-एक शिक्षक नियुक्ति कर दिया है, जो शिक्षकों से संबंधित जानकारी देकर कार्य पूरा कराने में सहयोग करेगा। इसमें सैदनगर नगर से ब्लाक अध्यक्ष अलीम खां, बिलासपुर से रामचन्द्र राठौर, शाहबाद से चंचल कुमार गुप्ता, मिलक से वरुण आर्य, चमरौआ से राजेश कुमार, स्वार से मोहित सक्सेना और नगर क्षेत्र से अर¨वद कुमार को नामित किया गया है।
No comments:
Write comments