कार्यालय में मिले शिक्षक जेडी ने दी चेतावनी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : संयुक्त शिक्षा निदेशक (सप्तम मंडल) सतीश सिंह ने मंगलवार को विभाग का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान देवरिया स्थित कसरवा बुजुर्ग इंटर कालेज के एक शिक्षक कार्यालय में मिल गए। जेडी ने विभाग आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि अवकाश लेकर आए हैं। फिलहाल, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। जेडी ने शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे बिना वजह कार्यालय न पहुंचे। आवश्यक कार्य होने पर वे संबंधित अधिकारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क स्थापित करें या प्रधानाचार्य से अनुमति पत्र लेकर ही विभाग पहुंचे। बिना अनुमति के विभाग में पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विभाग में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी के लिए एक अतिरिक्त कर्मचारी भी नियुक्ति भी कर दी है।
दूसरी तरफ सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक (एडी बेसिक) ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शिक्षक संघ के कुछ नेता दोपहर में उनसे मिलने कार्यालय पहुंच गए। वार्ता के बाद एडी बेसिक ने उन्हें भी निर्देशित किया कि वे स्कूल अवधि में विभाग न पहुंचे। पठन-पाठन पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे।
निरीक्षण के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे दस मई तक सभी विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो अनिवार्य रूप से चस्पा कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Write comments