संवाद सहयोगी, हाथरस : एक ही परिसर में बने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचना अब शासन ने मांगी है। जिले में 242 ऐसे स्थान हैं जहां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय चल रहे हैं। 1जिले में संचालित 1511 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 242 ऐसे हंै जो एक ही परिसर में संचालित हो रहे हैं। प्राइमरी विद्यालयों में अलग तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अलग शिक्षक व शिक्षिका तैनात होते हैं। एमडीएम सहित अन्य योजनाओं का संचालन भी अलग-अलग ही होता है। 1यदि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक न आए हो तो प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है। प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ही परिसर में चल रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचना मांगी है। विभाग में चर्चा है कि एक ही परिसर में चलने वाले विद्यालयों को एक से आठ तक का न कर दिया जाए। 1यदि ऐसा होता है तो एमडीएम एक ही जगह बनाना पड़ेगा, रसोइयों की संख्या कम हो जाएगी। शिक्षकों को भी नियमानुसार तैनात किया जा सकेगा। विभागीय अधिकारियों ने शासन को एक ही परिसर में चलने वाले विद्यालयों की संख्या भेज दी है।
No comments:
Write comments